पी एन शरण की मची धूम – नॉएडा के टी एन शेषन

NOIDA CITY - NEWS

NOIDA SOCIETY WATCH: SECTOR - 93A

पी एन शरण की मची धूम - नॉएडा के टी एन शेषन

सेक्टर 93 न्यूज, नोएडा: सेक्टर 93 ए पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसायटी मै 28 अप्रैल २०२४ को आरडब्ल्यूए चुनाव करवाए गए। यह चुनाव पीएन शरण जो मुख्य चुनाव अधिकारी थे उनकी निगरानी मैं हुए । चुनाव से पहले बहुत से रेसिडेंट्स को ये आशंका थी की कही चुनाव निष्पक्ष तरीके से न हो और उमीदवारो मैं भेद भाव हो। लेकिन जिस तरह से पीएन शरण ने ये चुनाव करवाए उससे ना ही पार्श्वनाथ बल्कि सेक्टर 93 ए की अन्य सोसाइटी मैं भी इसकी सरहाना की गयी। यहाँ तक तो कुछ सोसायटी ने शरण जी को अपने आरडब्ल्यूए चुनाव के लिए मुख्य पदाधिकारी का भी न्योता दिया। कुछ रेसिडेंट्स ने तो उनको नॉएडा का टी एन शेषन भी बोलना शुरू कर दिया है ।

28 अप्रैल को चुनाव अधिकारी आनंद नंदन, पीएन शरण, राजीव राणा की निगरानी में सेक्टर 93 ए पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसायटी का आरडब्ल्यूए  बोर्ड मेंबर के लिए चुनाव हुआ था। इसमें 10 बोर्ड मेंबर चुने गए थे। अध्यक्ष दीपक कुमार मंगल को चुना गया है, उपाध्यक्ष जेएल शर्मा, सचिव अजय दुबे, कोषाध्यक्ष अमित गोयल नियुक्त किए गए हैं । इनके अलावा अलका भटनागर, छवि सिरोहा नागर, राजकुमार शर्मा, संदीप राणा, विशाल गुप्ता और विशाल सूद कार्यकारिणी के सदस्य बने हैं।  इसके बाद पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।