अगर सबकुछ योजना के हिसाब से चला तो यमुना एक्‍सप्रेस वे पर हाइस्‍पीड ट्रेन दौड़ेगी. दिल्‍ली-वाराणसी हाइस्‍पीड रेल कॉरीडोर यहां से होकर गुजर सकती है. जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्‍सप्रेस वे के दोनों ओर की सड़कों के बीच में हाइस्‍पीड रेल का कॉरिडोर बनाया जा सकता है. योजना के अनुसार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में हाइस्‍पीड रेल का स्‍टेशन बनाया जा सकता है. एयरपोर्ट की निर्माणकर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन को पत्र भेजकर टर्मिनल बिल्डिंग में स्टेशन बनाने का आग्रह किया है.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि स्टेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी ने टर्मिनल बिल्डिं में हाईस्पीड स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है. जिससे कि रेल और फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की सीधे तौर पर कनेक्टिविटी हो जाएगी और इसके चलते आने जाने में लगने वाले समय में भी बचत होगी.

Source: News 18 (read complete news at News 18 webiste)